चना ,मसूर और सरसों का उपार्जन होगा 25 मार्च से

उमरिया । चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 25 मार्च से उपार्जन सेवा सहकारी समिति पेंड्रा , भरौला तथा मानपुर में किया जाएगा । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने उपार्जन संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उपार्जन एजेंसी एनसीसीएफ को निर्देश दिए कि उपार्जन केन्द्रों में उपार्जन मूल्य सूची का प्रदर्शनी, तौल कांटे, पर्याप्त मात्रा में बारदाना तथा किसानों हेतु छाया एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिष्चित कराएं । उप संचालक किसान कल्याण संग्राम सिंह मरावी ने बताया कि चना के उपार्जन हेतु 555 किसानों ने , मसूर के उपार्जन हेतु 181 किसानों ने तथा सरसों के उपार्जन हेतु 224 किसानों ने पंजीयन कराया है । बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले , सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।