सभी उपार्जन केंद्रों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार शनिवार 21 दिसंबर को सीधी जिला के 42 उपार्जन केंद्रों का एक साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहकारिता विभाग के सहकारिता निरीक्षक, खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तथा उपायुक्त सहकारिता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक, वेयरहाउसिंग के प्रबंधक के द्वारा किया गया।
जिला आपूर्ति अधिकारी नागेंद्र सिंह ने जानकारी देकर बताया कि कलेक्टर महोदय को लगातार उपार्जन केंद्रों से निर्धारित मात्रा से अधिक धान लेने और कम मात्रा में धान लेने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। जांच में बहुत से केंद्रों में कम मात्रा में तौल करते पाया गया। जांच निर्धारित बिंदुओं में करवाया गया जिन उपार्जन केंद्रों में अनियमितता पाई गई है उनके खिलाफ नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जावेगी। विस्तृत रिपोर्ट आने पर प्रकरण पंजीबद्ध होंगे। उन्होंने बताया कि यह जांच अब लगातार उपार्जन का कार्य बंद होने तक जारी रहेगी।