नीमच जिले के सभी उपार्जन केंद्रों पर गेहूं समर्थन मूल्‍य पर खरीदी के लिए अपनी उपज लाने वाले किसानों की सुविधा के लिए आवश्‍यक प्रबंध सुनिश्चित करें। सभी केंद्रों पर पेयजलछायाएफएक्‍यू के मानक से संबंधी बैनर,  बारदानातौल कांटेहम्‍माल तुलावटीकम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर आदि की व्‍यवस्‍था अभी से कर ले। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला स्‍तरीय उर्पाजन समिति की बैठक में उपार्जन तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आरएन दिवाकरजिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रिय प्रबंधक श्री आरपी नागदामार्केटिंग प्रबंधक, वेयरहाउस जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति के प्रबंधक भी उपस्थित थे।  

    बैठक में बतायागया कि वर्तमान में गोदाम स्‍तरीय 17 खरीदी केंद्र स्‍थापित किए गए है। इन केंद्रों का आवश्‍यकता एवं मांग के अनुसार और बढा दिया जावेगा। कलेक्‍टर ने उपार्जन केंद्रों पर पर्याप्‍त बारदाना की व्‍यवस्‍था करनेऔर गेहूं उपार्जन होने पर तत्‍काल खरीदी केंद्र से परिवहन कर वेयर हाउस में भण्‍डारण करने की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।