भोपाल l स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने प्रदेशवासियों को 78वे स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि आजादी का पावन पर्व हम सब नागरिकों को अपने देश की आजादी के लिये अपना सबकुछ न्यौछावर करने वाले सपूतों को स्मरण करने का पुनीत मौका है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने नागरिकों से इस मौके पर देश और मध्यप्रदेश के समग्र और तेजी से विकास का संकल्प लेने का आहवान किया है।