रील बनाओ , वायरल करो, दो लाख रुपये का ईनाम पाओ

उमरिया l राज्य स्तरीय स्वच्छ एमपी रील्स प्रतियोगिता के संबंध में वीडियो 15 अप्रैल तक करें शेयर पांच सबसे अधिक वायरल रील बनानें वालो को किया जाएगा पुरस्कृत उमरिया 18 मार्च । जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश में कचरा प्रबंधन से संबंधित प्रमुख चुनौतियो को हल करने के प्रयासों में युवाओ, रचनाकर्मियो, विद्यार्थियो के लिए राज्य स्तरीय रील्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता का उददेश्य नागरिकों , विशेषकर युवाओ को सुरक्षित अपशिष्ट निपटान से संबंधित विचारो, समाधानों या सुझावो को उजागर करने वाले वीडियो बनाने के लिए प्रेरित करना है । राज्य स्तरीय स्वच्छ एमपी रील्स प्रतियोगिता के संबंध में वीडियो 15 अप्रैल तक https://mp.mygov.in/ पर शेयर किए जा सकते है । परिणाम की घोषणा 22 अप्रैल को होगी । रील का विषय गीला सूखा कचरा अलग अलग रखने, कचरे का दोबारा उपयोग करने, तथा खुले में कचरा नही फैलाना है । किसी एक विषय पर रील बनानें के बाद ट्वीटर, फेसबुक, यू ट्यूब पर शेयर करे। रील को https://mp.mygov.in/ सबमिट करें। पांच सबसे अधिक वायरल रील बनानें वालो को प्रथम पुरस्कार दो लाख रूपये, व्दितीय पुरस्कार 1 लाख, तृतीय पुरस्कार 50 हजार तथा सांत्वना पुरस्कार 25 हजार रूपये प्रदाय किए जाएगे।