दादा के सामने ही नौ साल की बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण

उमरिया एसडीओपी डॉक्टर नागेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि चंदिया थाना क्षेत्र से एक 9 वर्षीय बच्ची का स्कूल से निकलते ही अज्ञात बाइक सवार द्वारा अपहरण कर लिया गया है। बच्ची के दादा ने बताया कि लगभग साढ़े 4 बजे बच्ची प्राइमरी स्कूल से जैसे ही बाहर निकली तो एक बाइक सवार व्यक्ति उसे जबरन बाइक पर बैठाकर ले जाने लगा। बच्ची चिल्लाने लगी तो उसके दादा ने देखा और आवाज लगाने लगे। लेकिन, तब तक अज्ञात बाइक सवार बच्ची को लेकर भाग गया। बदमाश के पीछे कुछ लोग दौड़े, लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। अब पुलिस बच्ची को तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की तलाश कर बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू ने पूरे जिले में नाकेबंदी के आदेश जारी किए हैं। साथ ही, जिले की सीमाओं को सील कर कटनी पुलिस को भी सतर्क कर दिया गया। पुलिस संदिग्ध बाइक सवार की तलाश में जुटी हुई है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।