जबलपुर l राज्‍य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशों के परिपालन में आज सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी ने शहपुरा विकास खंड के उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर स्टाक का भौतिक सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान वेदांत ट्रेडिंग कंपनी शहपुरा के भौतिक सत्यापन में 38.5 मैट्रिक टन यूरिया का अंतर पाए जाने पर इस प्रतिष्‍ठान से उर्वरक विक्रय प्रतिबंधित करते हुए उप संचालक कृषि को उर्वरक लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की गई। इसी प्रकार सतीश ट्रेडिंग कंपनी शहपुरा, अमित ट्रेडर्स एवं चौकसे कृषि केंद्र बेलखेड़ा, जय किसान कृषि केंद्र चरंगवा तथा अभिषेक कृषि सेवा मनखेड़ी के निरीक्षण में कमियां पाये जाने पर इन्‍हें कारण बताओ नोटिस जारी करे गए। निरीक्षण के दौरान उर्वरक निरीक्षण पंकज श्रीवास्‍तव एवं ग्रामीण कृषि विस्‍तार अधिकारी एन.के. गुप्‍ता भी मौजूद रहे।