छिन्दवाडा l कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार जिले में सभी उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण मार्कफेड के सभी डबल लॉक गोदामों में और सभी 146 सहकारी समितियों व निजी क्षेत्रों में कराया गया है। जिले में 58000 मेट्रिक टन यूरिया, 12664 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्फेट, 9800 मेट्रिक टन डीएपी, 6860 मेट्रिक टन एनपीके और 4400 मेट्रिक टन म्यूरेट ऑफ पोटाश उपलब्ध है।
       उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि खरीफ सीजन नजदीक है और इस सीजन में असुविधा से बचने के लिये कलेक्टर द्वारा लगातार समीक्षा कर सहकारी समितियों से उर्वरकों के अग्रिम उठाव के लिये महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित छिंदवाडा को निर्देश दिये गये हैं। साथ ही कृषि विभाग के मैदानी अमले को भी किसानों को प्रोत्साहित कर उर्वरकों के अग्रिम उठाव कराने के निर्देश दिये गये हैं। कलेक्टर श्री सिंह और उप संचालक कृषि श्री सिंह द्वारा जिले के किसानों से अपील की गई है कि वे आवश्यकता के अनुसार तत्काल उर्वरकों का अग्रिम उठाव अपने क्षेत्र की सहकारी समितियों और मार्कफेड के डबल लॉक केन्द्रों (गोदाम) से करें एवं सीजन मे होने वाली असुविधा से बचें।