उपार्जन समिति की अनुशंसा पर सोयाबीन खरीदी के लिए निर्धारित किये गये 3 उपार्जन केन्द्र
गुना जिला उपार्जन समिति गुना द्वारा सोयाबीन उपार्जन के लिये से खरीदी केन्द्र एवं गोदाम स्थापित किये गये थे। लेकिन कृषि उपज मंडी बीनागंज में पर्याप्त जगह व परिवहन की व्यवस्था नहीं होने एवं देवांशी वेयर हाऊस गावरी में सेवा सहकारी समिति आवन के प्रबंधक को दूरी अधिक होने तथा श्रीनाथ वेयर हाऊस द्वारा उपार्जन स्थल पर खरीदी करने से मना कर दिये जाने के कारण उपार्जन समिति व गोदाम का चयन जिला उपार्जन समिति द्वारा किया गया है।
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेशनुसार तहसील राधौगढ के लिये सेवा सहकारी समिति आवन के लिये मातृका वेयर हाऊस आवन, तहसील चांचौडा़ के लिये सेवा सहकारी समिति पैंची के लिय एस.डब्लयू.सी. वेयर हाऊस (नंबर 4) एवं तहसील आरोन के लिये सेवा सहकारी समिति सालय के लिये गोपाल वेयर हाऊस सालय निर्धारित किये गये हैं।