न्यू ओर्लियंस कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर एक वाहन के भीड़ में घुसने से 10 लोगों की मौत , 30 घायल हो गए हैं।  कार से लोगों को कुचल देने की खबर के बाद बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की घटना जैसी स्थिति से निपट रहे हैं। यह घटना बोरबॉन स्ट्रीट और इबर्विले के चौराहे पर सुबह लगभग 3.15 बजे घटी, यह क्षेत्र अपनी हलचल भरी नाइटलाइफ़ और जीवंत संस्कृति के लिए जाना जाता है।