जनता तय कर देगी कौन गेम चेंजर और कौन गेम लूजर

जबलपुर l पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि पीएम मोदी के ज़रिए बीजेपी शहडोल में अपनी ताकत दिखा चुकी है और अगर राहुल गांधी बीजेपी से बड़ी लाईन खींच सकें तो ज़रुर शहडोल आएं। अजय विश्नोई ने कहा कि जनता तय कर देगी कि कौन गेमचेंजर है और कौन गेम लूज़र।