टिकट को लेकर दो दिन से चल रही अफवाहों पर आज लगा विराम

भोपाल l नर्मदापुरम जिले में दो दिन से चल रही टिकट को लेकर अफवाह पर आज नर्मदापुरम के ही एक पूर्व विधायक के इस्तीफा के साथ ही विराम लग गयाl दरअसल बीते दो दिनों से नर्मदापुरम जिले में एक अफवाह चल पड़ी थी कि जिले के तीन विधायकों की टिकट पक्की हो गई है और यह अफवाह बड़ी तेजी के साथ फैली l पिपरिया में भी विधायक की टिकट को कंफर्म बताने वाली एक फेसबुक पोस्ट ने भी इस बात को बल दे दिया कि तीनों विधायकों की टिकट पक्की हो चुकी है सूत्रों की माने तो इसी अफवाह ने नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र के विधायक के विरोधियों को एक साथ प्रदेश भाजपा कार्यालय में कूच करने को मजबूर कर दिया l आज नर्मदापुरम के दिग्गज भाजपा नेता एक बार फिर विधायक या उनके परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट देने की खिलाफत करते नजर आए l वहीं इसी अफवाह ने पिपरिया में भी विधायक विरोधी खेमे को एलर्ट कर दिया l सूत्रों की माने तो कल पिपरिया से विधायक विरोधी खेमा प्रदेश भाजपा कार्यालय आकर विधायक को टिकट ना देने की मांग कर सकता है l इसी बीच आज नर्मदापुरम के ही एक पूर्व विधायक के इस्तीफा के साथ ही इस अफवाह पर विराम लग गया l यदि नर्मदापुरम विधायक की टिकट पक्की है तो फिर पूर्व विधायक ने इस्तीफा क्यों दिया..? पूर्व विधायक के इस्तीफे के साथ ही आज इन सारी अफवाहों पर आज विराम जरुर लग गया l लेकिन इस एक अफवाह ने विधायक विरोधियों को एकजुट होकर विरोध करने को मजबूर कर दिया है l