नर्मदापुरम /  ज़िले की स्कूल शिक्षा विभाग की जिला खेल अधिकारी वन्दना रघुवंशी अंतरराष्ट्रीय हॉकी प्रो -लीग मैं तकनीकी ऑफिशियल्स के रूप में शामिल होगी । उक्त प्रतियोगिता दिनांक 2-9 फ़रवरी  2024 के मध्य उड़ीसा भुबनेश्वर आयोजित की जा रही  है ।
FIH  pro league  प्रतियोगिता में भारत ,चीन ,जर्मनी,अमेरिका, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया  ,नीदरलैंड आयरलैंड की टीमें हिस्सा लेंगी।
इससे पहले वन्दना रघुवंशी हॉकी इंडिया से कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं एवं नेशनल गेम, खेलो इंडिया, ऑल इंडिया टूर्नामेंट में देश के कई बड़े टूर्नामेंटों में तकनीकी ऑफिशियल की भूमिका निभा चुकी है वन्दना रघुवंशी दिनांक 02 फ़रवरी को  FIH प्रो-लीग  टूर्नामेंट के लिए रवाना होंगी उनकी इस उपलब्धि के लिए रोहित फौजदार , डॉक्टर अतुल सेठा, पं.मुकेश दूबे, जय सिंह भदौरिया , पवन कुमार,  महेंद्र पचलानीया ,नीरज बहोत्रा अश्विनी मालवी बख्तावर ख़ान ,RP नामदेव  आशीष सराठे एवं खेलप्रेमी लोगों ने इनकी इस उपलब्धि शुभकामनाएं दी हैंl