गेहूं, चना, मसूर और सरसों का खरीदी कार्य आज सोमवार को स्थगित रहेगा

विदिशा l कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने बताया कि विदिशा जिले के लिए कल सोमवार दस अप्रैल को गेहूं, चना, मसूर और सरसों की खरीदी स्थगित की गई है। जिन कृषकों के स्लॉट की वैधता 10 अप्रैल 2023 तक है उनकी वैधता अवधि 11 अप्रैल 2023 तक रहेगी।
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि जिले में विगत दिवस हुई आकस्मिक वर्षा के कारण समिति स्तर पर स्थापित एवं गोदाम स्तर पर स्थापित उपार्जन केन्द्रों के परिसर में जलभराव आदि के कारण तौल किया जाना असुविधा जनक होगा।। अतः सोमवार 10 अप्रैल को उपार्जन कार्य स्थगित रखने एवं
उक्त दिनांक में समाप्त होने स्लॉट की वैधता अवधि में एक दिवस की वृद्धि की गई है।