रीवा l कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में सबमिशन ऑफ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक में एक फसलीय खेती पद्धति को परिवर्तित करते हुए फसल विविधीकरण के तौर पर बहुफसलीय खेती के लिए कृषकों को जागरूक करने की बात कही। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि बहुफसलीय खेती जैसे मिलेट्स, दलहन एवं तिलहन फसलों को क्लस्टर के रूप में सम्मिलित करने के लिए जिले के किसानों को सीधी जिले का भ्रमण कराएं ताकि वह वहाँ मिलेट्स की खेती का अवलोकन कर सकें। बैठक में उप संचालक कृषि एवं परियोजना संचालक आत्मा यूपी बागरी ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से संचालित गतिविधियों का घटकवार प्रस्तुतिकरण किया जिसे बैठक में चर्चा के उपरांत अनुमोदित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एके पाण्डेय, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, डॉ बीपी सिंह सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी तथा आत्मा गवर्निंग बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे।