विदिशा l कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले के समस्त किसान बंधु जिन्हें पीएम किसान योजना की 16वीं किश्त जारी होना है के भुगतान में आने वाली दिक्कते जैसे हितग्राहियों का आधारबैंक खाता से लिंकिंगईकेवायसी एवं भूमि एलआर लिंकिंग की कार्यवाही अभियान के रूप मंे क्रियान्वित करें ताकि कृषकबंधु पीएम किसान निधि प्राप्ति से वंचित ना रहें।

                कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले के समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदारनायब तहसीलदार को पीएम किसान योजना की 16वीं किश्त हेतु विशेष सेचुरेशन अभियान का क्रियान्वयन 21 फरवरी तक पूर्ण करें ताकि पूर्व उल्लेखित हितग्राहियों से संबंधित समस्याओं का शत प्रतिशत समाधान हो सकें।

                कलेक्टर श्री भार्गव के द्वारा पीएम किसान योजना से संबंधित हितग्राही कृषकों की तमाम जानकारियों का अभियान के रूप में क्रियान्वित कराने हेतु प्रत्येक ग्राम हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। हरेक ग्राम पंचायतवार्डजोन कार्यालय में विषयांकित कार्यवाही हेतु लंबित हितग्राहियों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाए। तहसील स्तर पर सीएससी केन्द्र के साथ-साथ आईपीपीबी के साथ समन्वय कर कार्ययोजना को मूर्तरूप दिया जाए। 21 फरवरी तक आयोजित होने वाले विशेष शिविरो की सूचनाएं संबंधित ग्रामो में अनिवार्य रूप से अधिक से अधिक सम्प्रेषित की जाए। साथ ही राजस्व अधिकारियो को केम्प का प्रभारी बनाया जाए। नियत दिनांक को केम्प में प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहें और लंबित कार्यवाही को पूर्ण कराएं।