कृषि के लिए बहुत उपयोगी है केंचुआ खाद-डॉ. वर्मा
बड़वानी /शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा के मार्गदर्शन में व्यावसासिक पाठ्यक्रम जैविक खेती का प्रशिक्षण बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को दिया जा रहा है। विद्यार्थी प्रेक्टिकल कार्य के अंतर्गत महाविद्यालय के उद्यान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण इकाई पर कार्य कर रहे हैं ताकि वे वर्मी कम्पोस्ट बनने की पूरी प्रक्रिया को सीख सकें और अपने खेतों के लिए तथा व्यावसायिक उद्देश्यों से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कर सकें। प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा ने कहा कि केंचुआ खाद कृषि के लिए बहुत उपयोगी है। कॉलेज परिसर में व्यवस्थित वर्मी कम्पोस्ट इकाई का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। डॉ. एम.एस. मोरे, डॉ. जयराम बघेल, डॉ. जगदीश कन्नौजे ने विद्यार्थियों की सक्रियता की प्रशंसा की। ये युवा कर रहे हैं काम कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया और वर्षा मुजाल्दे ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट बनाने के लिए जैविक खेती के विद्यार्थियों की टीम बनी है उसमें संजु डुडवे, शिवानी चौहान, दीपिका डावर, रीना चौहान, रोशनी मण्डलोई, उषा चौहान, हतरी मण्डलोई, पूजा रावत, प्रियंका वास्केल, अरविंद सोलंकी, बादल धनगर, अनिल मण्डलोई, सलोनी सोलंकी, नागरसिंह डावर, अनिता तोमर, अनिता जाधव, निर्मला डावर, दिया अलावे, सुधा कुशवाह, प्रियंका मायला, स्वाति कुशवाह आदि सम्मिलित है। युवाओं ने कहा कि प्रेक्टिकल कार्य के अंतर्गत कृषि के महत्वपूर्ण सत्र सीखने को मिल रहा है। वोकेशनल कोर्स को पढ़कर व्यावसायिक निपुणता प्राप्त कर रहे हैं। सहयोग नागरंिसह डावर एवं डॉ. मधुसूदन चौबे ने किया।