कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा सांसद श्री रमाकांत भार्गवविशिष्ट अतिथि कुरवाई श्री हरिसिंह सप्रेशमशाबाद विधायक श्री सूर्यप्रकाश मीणागंजबासौदा विधायक श्री हरिसिंह रघुवंशीसिरोंज विधायक श्री उमाकांत शर्माविदिशा विधायक श्री मुकेश टण्डनजिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशीजिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दरयाब सिंह कुर्मीनगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राकेश शर्माविदिशा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीर सिंह रघुवंशी एवं जिला पंचायत की कृषि समिति के सभापति श्री धनराज सिंह दांगी होंगे।

                किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपडिया ने बताया कि 20 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाला जिला स्तरीय विज्ञान सह प्रदर्शनी मेला का आयोजन पीएनबी कृषक प्रशिक्षण केन्द्र विवेकानंद चैाराहा विदिशा में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।