विदिशा l कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने गुरूवार को अपने चेम्बर में उपार्जन कार्यो की समीक्षा की। उक्त बैठक में बताया गया कि जिले में लगभग छह लाख मैट्रिक टन गेंहू तथा चनामसूरसरसों का एक लाख मैट्रिक टन समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों पर क्रय करने की संभावना है।

            कलेक्टर श्री भार्गव ने जिले में करीब सात लाख मैट्रिक टन उपार्जन के लिए किए जाने वाले प्रबंधों के संबंध में आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं उन्होंने कहा कि जिले में गेंहू उपार्जन के लिए वारदाना 26 हजार आठ सौ गठाने की आवश्यकता होगी जबकि जिले में 19 हजार 52 गठाने उपलब्ध है शेष अन्य वारदानो के प्रबंध उपार्जन कार्य शुरू होने से पहले सुनिश्तिच हो। इसी प्रकार उन्होंने चनामसूर के लिए चार हजार गठानेसरसो के लिए पृथक से वारदानो की उपलब्धता पर बल दिया है।

            कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि उपार्जन कार्य वेयर हाउस गोदामों पर ही सम्पन्न होगा। जिसमें सबसे पहले शासकीय गोदामो में भण्डारण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने उचित मूल्य दुकानो के माध्यम से वितरित किए जाने वाले खाद्यान्नों के लिए नजदीक के गोदामो में ही भण्डारण पर बल दिया है ताकि परिवहन संबंधी समस्याओं का सामना ना करना पडें। गेंहूचना की खरीदी कार्य संयुक्त रूप से एकीकृत केन्द्र पर ही की जाएगी।

            कलेक्टर श्री भार्गव ने उपार्जन कार्यो के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले धागास्याहीस्टेनशील इत्यादि की पूर्ति समय सीमा में हो इसके लिए आवश्यक टेण्डर प्रक्रिया शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश कॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ को दिए है।

            बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर के अलावा जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहूकॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंहकिसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपडिया के अलावा नागरिक आपूर्ति निगममार्कफेडसहकारिता उपायुक्त मौजूद रहें।