नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल होने की सुगबुगाहट है। इस बार फेरबदल में पसमांदा मुस्लिम समुदाय के एक सदस्य को मंत्री पद मिल सकता है। अभी मोदी मंत्रिमंडल में कोई मुस्लिम चेहरा नहीं है। पसमांदा समुदाय के एक सदस्य को मंत्री पद मिल सकता है। भाजपा में इस पद के लिए राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना और पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के नाम पर चर्चा चल रही है। इन दोनों मे से किसी एक या फिर दोनों को भी शामिल किये जाने की संभावना है l