नई दिल्ली । बीजू जनता दल ने वक्फ संशोधन विधेयक पर यू-टर्न लेते हुए अपने सांसदों से कहा कि आज राज्यसभा में पार्टी का कोई व्हिप नहीं है। सूत्रों की माने तो जगन मोहन रेड्डी की पार्टी ysrcp ने भी अपने सांसदों को फ्री हैंड दे दिया है इसका मतलब है कि उनके सांसद बिल के समर्थन में भी वोट कर सकते हैं यही स्थिति बीजेडी की भी है l मोदी सरकार को राज्यसभा में इन दोनों पार्टियों का समर्थन भी मिल सकता है l