गेहूं विक्रय से शेष रहे कृषकों से गेहूं उपार्जन की अवधि में की गई वृध्दि

छिंदवाड़ा l राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा रबी विपणन वर्ष 2023-24 के लिये औसत अच्छी गुणवत्ता के गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। जिले में कृषकों से गेहूं उपार्जन का कार्य 15 मई 2023 तक किया जाना था, किन्तु असामयिक वर्षा के कारण समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय से शेष रहे कृषकों को समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहूं विक्रय का अवसर प्रदान करने के लिये उपार्जन की अवधि आगामी 20 मई 2023 तक बढ़ा दी गई है ।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि कृषकों से गेहूं उपार्जन का कार्य सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक किया जायेगा और कृषक तौल पर्ची शाम 6 बजे तक जारी की जायेगी । जिन कृषकों की उपज की तौल अपरिहार्य कारणों से सोमवार से शुक्रवार तक नहीं हो सकेगी, उनकी तौल शनिवार को की जायेगी । उन्होंने बताया कि ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को अपनी उपज विक्रय के लिये एसएमएस प्राप्त होने का इंतजार करने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया गया है तथा कृषक अपनी उपज तैयार होने पर विक्रय के लिये उपार्जन केन्द्र और उपज विक्रय की दिनांक का स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल पर चयन कर सकेंगे । उन्होंने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि समर्थन मूल्य पर फसल विक्रय के लिये अपनी सुविधा के अनुसार www.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग कर फसल विक्रय कर सकते हैं ।