किसान भाई खेतों से करें जल की निकासी
शिवपुरी l विगत दिनो से जिले में लगातार हो रही वर्षा को ध्यान में रखते हुए कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों को हो रही वर्षा से फसलों को बचाव रखने के लिए परामर्श दिया है कि जलमग्न खेतो से पानी की निकासी करें एवं अधिक नुकसान की आशंका की स्थिति होने पर फसल बीमा के सर्वे के लिए संपर्क सूचना दें। जिससे समय से फसल बीमा टीम खेतों का निरीक्षण कर सर्वे के कार्य पूर्ण कर सके।
सूचना के लिए टोल फ्री नंबर पर फसल नुकसान होने पर सूचना देने के लिए एआईसी बीमा कंपनी टोल फ्री नंबर 18005707115 पर संपर्क करें। किसान के 72 घंटे के अंदर सूचना देने पर कंपनी सर्वे करने जायेगी। जिससे फसल बीमा के अधिकारियों तक सूचना प्राप्त हो सके। इसके अलावा कृषि रक्षक पोर्टल हेल्पलाइन 14447 पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जिससे फसल बीमा के अधिकारियों तक सूचना प्राप्त हो सके। जिन किसानों ने बीमा कराया वो किसान बीमा कंपनी को टोल फ्री नम्बर पर सूचना दे सकते है।