भारत की चैंपियन ट्रॉफी में न्यूजीलैंड पर शानदार जीत के साथ ही पूरे देश में जश्न का माहौल है, मिठाइयां बांटी जा रही है, पटाखे फोड़े जा रहे हैं वहीं अमरोहा के एक चित्रकार का सपना भी इस जीत के साथ ही पूरा हो गया ,उसने पहले ही रोहित शर्मा की कब उठाते हुए शानदार तस्वीर बनाई थी l अमरोहा के एक चित्रकार जुहैब खान अमरोहवी ने रोहित शर्मा की तस्वीर बनाई थी जिसमें रोहित शर्मा कप उठाते हुए नजर आ रहे हैं। चित्रकार ने अमरोहवी ने बताया कि मैं दीवार पर पेंटिंग बनाता हूं। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को लेकर रोहित शर्मा की चैंपियंस ट्रॉफी का कप उठाते हुए 6 फीट लंबा दीवार पर तस्वीर बनाया हूं। रोहित शर्मा को कप उठाते हुए देखन मेरा सपना है।