जबलपुर कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में आज गेहूं उपार्जन की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि गेहूं उपार्जन गुणवत्‍तापूर्ण व पारदर्शी हो। इसमें कहीं भी कोई गड़बड़ी करते हैं, तो संबंधित के विरूद्ध त्‍वरित कार्यवाही किया जाये। कौन- कौन से वेयर हाउस में कितनी कैपेसिटी है और वहां कितना स्‍लॉट बुकिंग हुई है यह भी देखें। उन्‍होंने कहा कि धान उपार्जन में गोदामों की लिस्‍ट की जो खाली हैं वहां प्राथमिकता से केन्‍द्र बनाये गये थे, लेकिन इसमें कुछ क्षेत्र छूट गये थे। गेहूं खरीदी में उन क्षेत्रों में भी केन्‍द्र बनाया जाये। उन्‍होंने कहा कि आरआई सर्किल स्‍तर पर तीन-तीन खरीदी केन्‍द्र बनायें, जिससे 15-20 किलोमीटर रेडियस में एक गेहूं खरीदी केन्‍द्र हो। उन्‍होंने कहा कि यह कार्य होली त्‍यौहार के पहले पूर्ण कर लिया जाये। साथ ही कहा कि बनाये गये खरीदी केन्‍द्रों का भौतिक सत्‍यापन भी कर लिया जाये। उपार्जित गेहूं को रखने के लिए गोदामों का पहले से चयन भी कर लिया जाये। उन्‍होंने धान उपार्जन के संबंध में कहा कि जिन गोदामों में उपार्जित धान की कमी पाई गई है, वहां के नोडल अधिकारी को निलंबित करने की कार्यवाही शीघ्र करें। बैठक में उन्‍होंने मुख्‍य रूप से कहा कि गेहूं उपार्जन के दौरान क्‍वालिटी पर विशेष ध्‍यान देना है। इसके साथ ही उपार्जन प्रक्रिया में लगने वाले सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं को सुनिश्चित भी करें। उन्‍होंने कहा कि उपार्जन प्रक्रिया एक बड़े स्‍तर पर की जाती है और इसमें सावधानी बहुत आवश्‍यक है अत: सभी अधिकारी तत्‍परता व संवेदनशीलता से इस कार्य में लग जायें ताकि कहीं कोई गड़बड़ी की आशंका न रहे। बैठक में सुश्री मिशा सिंह सहित उपार्जन से जुड़े सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।