राजगढ़ कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गेहूं उपार्जन कि व्‍यवस्‍थाओं की केन्‍द्रवार समीक्षा की। बैठक में उन्‍होंने निर्देश दिए कि कालातीत लोन खसरें में दर्ज करने की कार्यवाही 15 मार्च तक पूर्ण करें। सभी उपार्जन केन्‍द्रों को मैप करें। 06 उपार्जन केन्‍द्र महिला स्‍व सहायता समूह को दिए जाएगे।

कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य में उपयोग आने वाले तोल कांटो का सत्‍यापन कार्यवाही पूर्ण करें। साथ ही सत्‍यापन प्रमाण पत्र उपार्जन केन्‍द्र पर चस्‍पा किया जाए। जिन उपार्जन केन्‍द्र पर पंजीयन कम हुएवहां तहसीलदार भ्रमण कर प्रतिवेदन दें। बैठक में चनामसूर एवं सरसों की फसल के शीघ्रता से रकबा सत्‍यापन के भी तहसीलदारों को निर्देश दिए गए। बैठक में उपार्जन कार्य से जुडे अधिकारी मौजूद थे।