देवास तहसील के ग्राम लसुडियाछत्रधार के किसान श्री योगेन्द्र सिंग के पास 02.18 हैक्‍टेयर भूमि है। किसान श्री योगेन्‍द्र को कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में सोयाबीन ग्रेडिंग मशीन प्राप्त हुई है। विभाग द्वारा प्राकृतिक खेती करने के लिए समस्त जानकारी किसान श्री योगेन्‍द्र को दी गई।

     किसान श्री योगेन्‍द्र ने रसायनों के स्थान पर प्राकृतिक विधियों से निर्मित उत्पादों जैसे बीजामृत, जीवामृत का उपयोग किया। इन उत्पादों के उपयोग से कृषि लागत में कमी हुई तथा साथ ही मृदा सूक्ष्‍म जीवों की संख्या में वृद्धि हुई, जिससे मृदा की उत्पादन क्षमता में भी सुधार हुआ। प्राकृतिक उत्पादों तथा विधियों के उपयोग से ना सिर्फ रासायनिक उत्पादों पर निर्भरता कम हो गई बल्कि प्राकृतिक खेती से उत्पादित खाद्यान से हमारी मृदा तथा स्वयं हमारे स्वास्थ्य को भी लाभ हुआ हैं। योजना का लाभ मिलने पर किसान श्री योगेन्‍द्र प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव को हृदय से धन्‍यवाद दे रहे है।