प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शी जिनपिंग के भारत दौरे से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि किस तरह से जब वो पीएम बने तो चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें फोन किया उन्हें बधाई दी और भारत का दौरा करने की बात कही। इस दौरान पीएम मोदी ने बताया कि शी जिनपिंग ने उनसे अपने और मेरे गांव के बीच स्पेशल कनेक्शन की बात की थी। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब मैं प्रधानमंत्री बना तो स्वभाविक है कि दुनिया के लीडर्स एक कंर्टसी कॉल करते हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का कॉल आया। शुभकामनाएं वगैरह हुई। फिर उन्होंने खुद से कहा कि मैं भारत आना चाहता हूं। मैंने कहा कि बिल्कुल स्वागत है आपका। आप जरूर आईए। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात जाना चाहता हूं। मैंने कहा कि े तो और अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हारे गांव वडनगर जाना चाहता हूं।