केंद्रीय मंत्री ने कहा अगर मेरी बेटी सुरक्षित नहीं है तो दूसरों की क्या हालत होगी ...?

मुंबई। केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़ के मामले में केंद्रीय मंत्री का गुस्सा करने का नाम नहीं ले रहा है उनका दो तू कहना है कि यदि मेरी बेटी सुरक्षित नहीं है तो दूसरों की क्या हालत होगी ..? रावेर सीट से तीन बार सांसद रहीं केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि पूरे महाराष्ट्र में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं और कानून का कोई डर नहीं है। उन्होंने कहा कि कई लड़कियां आगे आने से हिचकिचाती हैं, लेकिन हमें चुप नहीं रहना चाहिए। महाराष्ट्र सरकार में गृह विभाग भी मुख्यमंत्री के पास है ऐसे में उन पर उंगली उठाना भी लाजमी है l केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलेंगी और ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई की मांग करेंगी।