नैनो यूरिया ,नैनो डीएपी और सागरिका के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई
बुरहानपुर l आज जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कृषि शाखा के सभागार में बुरहानपुर जिले की सहकारी समितियों के प्रबंधकों तथा शाखा प्रबंधकों हेतु नैनो उर्वरक उपयोग विषय पर सहकारी अधिकारी प्रशिक्षण श्री मनोहर देवके उपसंचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास बुरहानपुर की अध्यक्षता, श्री आलोक यादव महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खंडवा के मुख्यातिथ्य तथा श्री आर के एस राठौर उपमहाप्रबंधक विपणन इफको भोपाल के विशिष्टातिथ्य में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की प्रस्तावना देते हुए जिले की सहकारी समितियों द्वारा विक्रय किए जा रहे नैनो उर्वरक, सागरिका तथा जल विलेय उर्वरकों की समीक्षा की गई। श्री आर के एस राठौर ने पॉवर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से नैनो यूरिया , नैनो डीएपी, सागरिका और जलविलेय उर्वरकों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। श्री देवके जी ने शासन की नैनो उर्वरक संबंधित नीतियों के विषय में समझाकर समितियों को उक्त उर्वरकों के समुचित भंडारण एवं विक्रय करने हेतु निर्देशित किया। श्री आलोक यादव ने समस्त समितियों के इफको के गैर अनुदानित उर्वरकों का व्यवसाय करने के निर्देश दिए जिससे कि समितियों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। कार्यक्रम में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खंडवा के मुख्य पर्यवेक्षक एवं विपणन अधिकारी श्री गजेंद्र अत्रे तथा सहकारिता निरीक्षक श्री एम के सोनवाने उपस्तिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन संतोष रघुवंशी उपक्षेत्र प्रबंधक इफको खंडवा तथा आभार प्रदर्शन अशोक चौधरी शाखा प्रबंधक कृषि शाखा बुरहानपुर ने किया।