जय श्री राम का नारा लगाने पर हो गया विवाद

तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, मदुरै के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रवि ने छात्रों से जय श्री राम का नारा लगाने को कहा। छात्रों को रवि के साथ जय श्री राम के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है। छात्रों से नारे लगवाने से पहले रवि ने कहा, 'इस दिन, हम श्री राम के महान भक्त को श्रद्धांजलि देते हैं। मैं कहूंगा और आप कहेंगे जय श्री राम।' राज्यपाल रवि द्वारा जय श्री राम के नारे लगाना सत्तारूढ़ डीएमके को पसंद नहीं आई और उन्होंने उनकी आलोचना की और उन्हें आरएसएस का प्रवक्ता भी कहा।