बिछुआ और मोहखेड़ के गेहूं, चना/सरसों ख़रीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण

छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशानुसार उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जिले के विकासखंड बिछुआ के चना/सरसों ख़रीदी केंद्र रुचि वेयरहाउस और विकासखंड मोहखेड़ के गेहूं, चना/सरसों ख़रीदी केंद्र श्री कृष्ण वेयरहाउस लिंगा समिति उमरानाला का आकस्मिक निरीक्षण कर उपार्जन कार्य का जायजा लिया गया । उन्होंने किसानों से चर्चा कर सभी संबंधितों को आवश्यक सभी व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये । ख़रीदी केन्द्र में ग्राम गोरेघाट की किसान श्रीमती अनुसुइया निंबालकर, ग्राम कोकीवाडा की सुश्री प्रमिला माहोरे, ग्राम आमटी के श्री टीकाराम और ग्राम धनेगाँव के श्री बीथोवा कोहले से चर्चा की गई जिन्होंने आज गेंहूँ व चना का विक्रय ख़रीदी केन्द्र में किया। किसानों ने बताया कि सभी व्यवस्थित सुविधाएँ हैं व उपार्जन में कोई परेशानी नहीं हो रही है। निरीक्षण के दौरान एसडीओ कृषि श्री नीलकंठ पटवारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मोहखेड़ श्री डी.एस.घाघरे उपस्थित थे ।