अशोकनगर l उप संचालक कृषि श्री के एस कैन ने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। यूरिया 6300 मे टन , डीएपी 4500 में टन,  एस एस पी 3230  मेट्रिक टन  एवं एन पी के 2,000 मेट्रिक टन उपलब्ध है। साथ ही जिले को दो रैक यूरिया एवं एन पी के की प्राप्त हुई है। इसी सप्ताह में एक रैक डीएपी एवं एक रैक एनपीके की मिलने वाली है। किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। खाद वितरण की गठित टीम सतत निगरानी रखे हुए है।