काली मूंगदाल की 51 बोरियों को किया जब्त

अशोक नगर l कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रहा है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती लीना नायक द्वारा सुभाषगंज स्थित थोक विक्रेताओं की जांच कार्यवाही की गई। जांच के क्रम में गंज स्थित संभव ट्रेडर्स से जी.पी. स्पेशलब्राण्ड की काली मूंगदाल, घी तथा मूंगदाल का नमूना जांच हेतु लिया गया तथा जी.एस.ट्रेडर्स से 333 ब्राण्ड की काली मूंग दाल, चावल एवं तिल का नमूना जांच हेतु लिया जाकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जिसमें रिपोर्ट प्राप्ति उपरांत आगामी कार्यवाही अधिनियम के प्रावधान अनुसार प्रस्तावित की जायेगी । मिलावट की आशंका पर एवं पैकेजिंग एवं लेबलिंग विनियमों का उल्लंघन पाये जाने पर मौके पर पाई गई काली मूंगदाल की 51 बोरियों को जब्ती में लिया गया है।, जिसका मूल्य लगभग डेढ लाख रूपये है । मौके पर खाद्य कारोबारकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत बिल के आधार पर इंदौर की निर्माता कंपनियों को नोटिस भेजकर जानकारी मांगी गई है। जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित निर्माता कंपनियों पर भी अधिनियम के प्रावधान अनुसार कार्यवाही की जायेगी।