कृषि मंत्री कंसाना ने स्क्रीनिंग कैम्प में ग्रामीणों को किया संबोधित

मुरैना /सभी लोग स्वस्थ्य रहें, निरोगी रहे, छोटी-मोटी बीमारी भी अगर किसी को होती है तो वे अवश्य ही चिकित्सकों से परामर्श लें। रोटरी और जिला प्रशासन के सहयोग से जिला मुख्यालय पर 26 मार्च से 02 अप्रैल, 2025 तक वृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। उस कैम्प में बड़े से बड़े ऑपरेशन करने के लिये चिकित्सक ग्वालियर, भोपाल एवं दिल्ली से आ रहें है। सभी लोग स्क्रीनिंग कैम्प में छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज करा सकते है। यह बात किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने ग्राम नायकपुरा में आयोजित स्क्रीनिंग कैम्प को संबोधित करते हुये मड़वाई मंदिर पर कही। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मुरैना श्री मोहर सिंह कंषाना, रोटरी के पदाधिकारी डॉ. संजीव बांदिल, नूरावाद बीएमओ सहित चिकित्सक एवं गणमान्य नागरिक, समाजसेवी तथा बड़ी संख्या में स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे ग्रामीणजन उपस्थित थे। कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में दिनों दिन विकास हो रहे है, इसके तहत ’’आपकी सरकार आपके द्वार’’ प्रधानमंत्री ने जो नारा दिया है,सरकार द्वारा जनता के लिए सुविधाएँ उन तक पहुंचाई जा रही है।ऐसे ही चिकित्सक दल आपके द्वार पर इलाज करने आया है।सभी नागरिक जागरूक हों और निःशुल्क इलाज लेकर बीमारी से छुटकारा पायें। जो लोग इस अवसर पर उपस्थित हुये है, वे आसपास के लोगों को इन शिविरों के बारे में जागरूक करें, उनका भी इलाज निःशुल्क होगा। मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि छोटी से छोटी बीमारी का इलाज चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा, इसके अलावा कोई गंभीर बीमारी निकलकर आती है, तो उसका इलाज मुरैना, ग्वालियर, भोपाल के अलावा दिल्ली और मुम्बई जैसे अस्पतालों में होना संभव होगा। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहें है। आयुष्मान कार्ड बनने से चिन्हित हॉस्पीटलों में 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त हो रहा है। जो लोग अभी भी आयुष्मान कार्ड बनवाने से वंचित है, वे लोग इस कैम्प में अवश्य आयुष्मान कार्ड बनवायें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दूंगा, यह मैं क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करता हूं। ग्राम नायकपुरा में आयोजित हुये स्क्रीनिंग कैम्प में 397 मरीजों ने कराये पंजीयन 85 मरीज रेफरल हायर सेन्टर, ऑपरेशन के लिये चिन्हित ग्राम नायकपुरा में स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में 397 लोगों ने पंजीयन कराये, जिनमें से 85 मरीज गंभीर रेफरल हायर सेन्टर, ऑपरेशन के लिये चिन्हित किये गये। कैम्प में मेडीसन के 164, शिशु रोग विशेषज्ञ के 9, दंत रोग विशेषज्ञ के 44, सर्जरी विभाग के 34, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ के 76, स्त्री रोग विशेषज्ञ के 28 और नेत्र रोग विशेषज्ञ के 42 मरीजों ने पंजीयन कराये।