सीहोर l व्यक्ति और समाज से राष्ट्र का निर्माण होता है। समाज जितना सशक्त होगा, राष्ट्र भी उतना सशक्त होगा। राष्ट्र से बढ़कर कोई धर्म कोई जाति नही होती हमारा राष्ट्र सर्वोपरी है। यह बात राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने ताम्रकार समाज के दिव्यांगविधवाविदुरतलाकशुदाएवं अधिक उम्र के भाई बहनों के लिए आयोजित विशेष परिचय सम्मेलन में कही।

  राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा‍ कि समाज और राष्ट्र की प्रगति में प्रत्येक नागरिक का विकास और कल्याण निहित है। उन्होंने कहा कि समाज को सुंदर, सुसंस्कारवान और सशक्त समाज बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा।  उन्होंने कहा कि इस संसार का सबसे बड़ा कर्म दीनदुखियों की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि अपने लिए तो हर कोई जीता है, जो दूसरों के परोपकार के लिए जिये वही सच्ची मानवता का परिचायक होता है। ताम्रकार समाज ने दिव्यांगविधवाविदुरतलाकशुदाएवं अधिक उम्र के भाई बहनों के लिए यह आयोजन कर पुण्य का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को 55 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंनें कहा कि सबसे बड़ा दान कन्यादान है।

  सम्मेलन में विधायक श्री सुदेश राय तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर ने संबोधित किया और इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम में श्री सन्नी महाजन, श्री रामनारायण ताम्रकार, श्री राजेंद्र ताम्रकार, श्री सुशील ताम्रकार उपस्थित थे।