किसान संघ के पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित
अशोक नगर l कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कान्फ्रेंस कक्ष में किसान संघ के पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसान संघ द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही संबंधित विभागों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित विभाग कृषि, सहकारिता ,बैंक, विद्युत, राजस्व,मंडी,रजिस्टार से संबंधित समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करें। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन,संयुक्त कलेक्टर श्री बृजविहारी श्रीवास्तव,एसडीएम अशोकनगर श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी,उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण श्री के.एस.केन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।