संभागीय मिलेट्स फैस्टीवल सह कृषि मेला 29 एवं 30 मार्च को आयोजित

जबलपुर l शासन की कृषि संबंधी योजनाओं के प्रचार प्रसार व नवीनतम कृषि तकनीक के प्रति जागरूकता के लिये किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा 29 एवं 30 मार्च को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में दो दिवसीय "संभागीय मिलेट्स फैस्टीवल सह कृषि मेला" का आयोजन किया जा रहा है।
संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने बताया कि मेले में 150 से अधिक स्टाल लगाए जायेंगे। जिसमें पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, वन विभाग, दुग्ध संघ, मंडी बोर्ड, बीज निगम, एपीईडीए, ऊर्जा विकास निगम, उर्वरक, बीज, कीटनाशक, एसएचजी एवं एफपीओ आदि विभाग भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि लघु धान्य फसलों को आमजनों की थाली तक पहुंचाने के लिए मेले में फ्रूड कोर्ट भी लगाया जाएगा, जहां आगंतुक मिलेट से सम्बंधित स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे।
उन्होंने मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसका उद्देश्य महिलाओं को अधिक से अधिक जागरूक करना है। क्योंकि महिलाएं यदि जागरूक होंगी तो वे अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए भोजन में मिलेट्स खाद्यान्न का अधिक से अधिक उपयोग करेंगी, जिससे परिवार के सदस्य मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। इसके साथ ही मेले के माध्यम से युवाओं को फ्रूड प्रोसेसिंग की तकनीक प्राप्त होगी, जिससे वे अपना स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में वैज्ञानिक परिचर्चा सत्र में देश के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के मिलेट्स अनुसंधान संस्थानों से लघु धान्य फसलों के विशेषज्ञ कृषकों से रूबरू होंगे। जिससे कृषक अपनी समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान कर सकेंगे। मेले में प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया जावेगा।