उज्जैन l ग्रीष्म ऋतु में  मोक्षदायिनी  क्षिप्रा  नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ा हुआ है जिस कारण से  रामघाट  पर डूब की घटनाएं बढ़ रही हैं। आज दिनांक 10/4/25 को रामघाट पर डूब की दो घटनाएं घटित हुई जिसमें  होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के जवानों ने पांच नागरिकों को जीवित बचाया । सुबह 7:00 बजे रविदास घाट पर भोपाल निवासी अंजलि एवं रूपाली  पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चली गई  जिसे घाट पर तैनात जवान सनी परमार ,राजेंद्र डाबी तथा शुभम शर्मा ने लाइफ बॉय की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला ।   

      दूसरी घटना रामघाट चौकी के सामने सुबह 9:00 बजे घटित हुई जहां पर  दिल्ली निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्य भरत गुजराल नमन गुजराल एवं संजय तीनों गहराई का अंदाजा न होने के कारण एक दूसरे को बचाने के प्रयास में डूबने लगे उसी समय घाट पर तैनात जवान जितेंद्र चंदेल एवं स्थानीय तैराक अभिषेक कहार ने तत्काल पानी में कूदकर  डूब रहे तीनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला ,इस  बचाव कार्य में सैनिक बृजमोहन एवं ईश्वर चौधरी की भी  महत्वपूर्ण भूमिका रही।   जिला सेनानी श्री जाट ने बताया वर्तमान में रामघाट पर क्षिप्रा नदी का जलस्तर सामान्य दिनों की अपेक्षा बढ़ा हुआ है,  दत्त अखाड़ा  रपट पर लगभग दो फीट पानी  है इस कारण से नदी में लगाए गए संकेतक एवं बैरिकेट्स भी डूब गए हैं । श्री जाट ने बताया ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए रामघाट पर पूर्व से तैनात जवानों की संख्या में बढ़ोतरी कर घाट पर 28 जवान तैनात किए गए है। जवानों के द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।