ओरछा l सामाजिक न्याय एवं उद्यानिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह शुक्रवार को अपने प्रभार जिला निवाड़ी के ओरछा में श्री राजा राम दरबार में पहुंचे यहां उन्होंने पंचायत मंत्री श्री प्रहलाद पटेल के साथ पूजा अर्चना की। मंत्री श्री पटेल एवं श्री कुशवाहा ने साथ श्री श्री राम राजा सरकार की पालकी में माँ जानकी की पूजन की। ओरछा पहुंचे प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह एवं कैबिनेट मंत्री श्री प्रहलाद पटेल का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा स्थित रामराजा मंदिर में भगवान श्रीरामराजा सरकार को दूल्हा के रूप सजाया गया। मन्दिर के अन्दर पालकी में भगवान के बिराजने के पश्चात मध्यप्रदेश शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण तथा निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह के साथ कलेक्टर श्री लोकेश सिंह जांगिड़ ने सपत्नि भगवान का फूल मालाओं से टीका कर भेंट अर्पित की।
बारात के लिये भगवान की पालकी बाहर निकलते हुये यहां पर सशस्त्र जवानों ने भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया। फिर उनकी बारात रामराजा मंदिर से जनकपुरी के लिए रवाना हुई।रामराजा की बारात राजसी बुंदेली ठाठ-बाट और गाजे-बाजे के साथ निकली। पूरे ओरछा को दुल्हन की तरह सजाया गया था। बारात के मार्ग को पानी से धोकर स्वच्छ किया गया। बारात रामराजा मंदिर से शुरू होकर ओरछा के विभिन्न मार्गों से होती हुई गायत्री मंदिर पहुंची। यहां भगवान श्रीराम का टीका और पाणिग्रहण संस्कार किया गया।
इस अवसर पर निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेश पटेरिया, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक श्री रायसिंह नरवरिया,जिला पंचायत सीईओ श्री रोहन सक्सेना सहित संबंधित अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।