भोपाल l  बांग्लादेश में हिंदू सनातन संस्कृति , मंदिरों में तोड़फोड़ , हिंदू माता बहनों और हिंदू समुदाय के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है इसके विरोध में गोविंदपुरा के अवधपुरी तिराहे पर आज जोरदार विरोध प्रदर्शन संपन्न हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या में हिंदू समाज उपस्थित रहा l यह जानकारी देते हुए अवधपुरी परिक्षेत्र जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष समाजसेवी रमन तिवारी एवं व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार बाथम ने कहा कि देश के हम सबके सम्माननीय आदरणीय प्रधानमंत्री को संपूर्ण मामले में हस्तक्षेप करके उचित कार्रवाई करनी चाहिए l  प्रदर्शन को सफल बनाने में व्यापारी संघ का भी सराहनीय योगदान रहा l सबने अपने-अपने प्रतिष्ठान सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक अवधपुरी क्षेत्र में बंद रखें l इस प्रदर्शन में मुख्य भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठन अवधपुरी परिक्षेत्र जनकल्याण महासमिति अवधपुरी, व्यापारी संघ अवधपुरी, अवधपुरी रहवासी समिति, अवध श्री सेवा संस्थान  अवधपुरी युवा वाहिनी सहित सभी संगठनों ने एकजुट होकर सिविक सेंटर से अवधपुरी तिराहे तक विशाल रैली निकाली और उसके पश्चात अवधपुरी तिराहे पर प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया l समाजसेवी रमन तिवारी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सारे हिंदू भाई-भाई हैं, हम सारे सनातनी भाई-भाई हैं, बांग्लादेशी होश में आओ होश में आओ हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, बंद करो बंद करो .. के नारे लगाते हुए कहा कि हम सब एकजुट होकर हिंदू समाज की रक्षा के लिए कार्य करें और हर हिंदू के साथ हमेशा खड़े रहे l  बांग्लादेश में हुए हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ, बहन बेटियों के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के खिलाफ तिवारी ने बांग्लादेशी सरकार पर जमकर निशाना साधा और भारत सरकार से भी निवेदन किया कि वह बांग्लादेश के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें l समाजसेवी योगेंद्र शर्मा ने भी बांग्लादेश में हुए घटनाक्रम पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि वहां किस तरह के कृत्य बहन बेटियों के साथ हुए हैं उसके बारे में विस्तार से बताया l शर्मा ने कहा कि अब हमें इन सब बातों का प्रतिकार करना होगा, हमें अपने हिंदू भाइयों की सुरक्षा भी करनी है और सरकार को भी प्रेरित करना है कि वह है बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कड़ी कड़ी कार्रवाई करें l रैली को देवेंद्र रावत ,सोहन सिंह राजपूत, व्यापारी संघ के राजू भैया, कमलेश गौर ,ललित शर्मा ,श्रीमती अनीता गौर ने भी संबोधित किया l  इस अवसर पर उदासीन मठ के महामंडलेश्वर अखिलेश्वरानंद जी भी उपस्थित हुए उन्होंने प्रत्येक हिंदू से यही अपील की कि वह है प्रतिदिन कम से कम तीन हिंदुओं को प्रेरित करने का काम करें, तभी हम अपने मिशन में कामयाब होंगे l हर हिंदू का यही दायित्व है कि वह अपने समाज के बीच अपने परिवार के बीच अब खुलकर चर्चा करें ताकि हमारा परिवार, हमारा क्षेत्र, हमारा जिला, हमारा प्रदेश और हमारा देश सुरक्षित हो सके l  इस अवसर पर बड़ी संख्या में नारी शक्ति के साथ-साथ व्यापारी संघ के राजकुमार बाथम, ललित शर्मा, महासमिति के संरक्षक सोहन सिंह, भगवान सिंह परमार, कमलेश खरे, योगेंद्र शर्मा, मयंक तिवारी, घनश्याम नारायण पांडे  ज्ञानेश्वर शुक्ला ,रामसखी त्रिपाठी ,चितरंजन श्रीवास्तव ,रमाशंकर द्विवेदी सहित सैकड़ो की संख्या में हिंदू समाज उपस्थित रहा l