बिना मान्यता के ही राजधानी में कैसे चल रहा है स्कूल

भोपाल l माउंट लिटेरी जी स्कूल भोपाल का औचक निरीक्षण बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दो सदस्यीय दल ने किया गया। सदस्य
डॉ निशा सक्सेना, सदस्य अनुराग पाण्डेय द्वारा किया गया। स्कूल का संचालन बिना मान्यता के किया जा रहा है। मान्यता रिनुअल नहीं किया गया है। RTE के बच्चों को प्रवेश भी नहीं मिल पाया है l
स्कूल के 2 dise code है। स्कूल में अग्नि सूचक यंत्र एक्सपायर थे। इस अवसर पर दल के साथ शिक्षा विभाग से brc एवं जन शिक्षक उपस्थित थे।