सुपर सीडर से नरवाई प्रबंधन कर मूंग की बोनी का प्रदर्शन

छिंदवाड़ा । जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगांव छिंदवाड़ा में कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नरवाई प्रबंधन के अंतर्गत कृषि अभियांत्रिकी छिंदवाड़ा द्वारा मूंग की बोनी का सुपर सीडर से प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा सुपर सीडर से बोनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में किसानों द्वारा नरवाई प्रबंधन की दिशा में काफ़ी अच्छा कार्य किया गया है । इस वर्ष लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्र में नरवाई प्रबंधन किया गया है ।
उद्यानिकी महाविद्यालय के डीन डॉ.आर.सी. शर्मा द्वारा सुपर सीडर से बोनी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई । कृषि अभियांत्रिकी के प्रमुख श्री समीर पटेल ने उद्यानिकी महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं कृषकों को सुपर सीडर की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी । साथ ही उन्होंने विभिन्न कृषि यंत्रों पर कृषि अभियांत्रिकी विभाग से अनुदान पर दी जा रही सहायता के बारे में भी जानकारी दी । कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ.डी.सी.श्रीवास्तव ने बताया कि विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष किसानों ने खरीफ, रबी एवं जायद की फ़सलों का नरवाई कर रहे है अब किसान जागरूक हो गए है और सुपर सीडर और हैप्पी सीडर के कृषि यंत्रों के प्रयोग को बढ़ावा दे रहे है । केंद्र पर फसल संग्रहालय की प्रभारी श्रीमती चंचल भार्गव ने बताया कि केंद्र पर नरवाई प्रबंधन करते हुए मूंग की उन्नत किस्म शिखा की बोनी की गई है। साथ ही वैज्ञानिकों का सुझाव है कि किसान मूंग में कम से कम रसायनों कीटनाशकों का प्रयोग करें। साथ ही सोनापिपरी के किसान श्री राघवेन्द्र रघुवंशी एवं चेतन रघुवंशी के यहाँ भी सुपर सीडर से नरवाई प्रबंधन करते हुए मूंग की बोनी के प्रक्षेत्रीय प्रदर्शन भी कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लगाये गये है । कृषक श्री चेतन रघुवंशी द्वारा किसानों को बोनी के लिए भी सुपर सीडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इच्छुक किसान मोबाईल नंबर-9424920111 पर संपर्क कर नरवाई प्रबन्धन करते हुए बोनी करवा सकते है । इस प्रदर्शन के दौरान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ.आर.के. झाड़े, श्रीमती रिया ठाकुर, श्री नितेश गुप्ता, श्री सुंदरलाल अलावा, प्रगतिशील कृषक, उद्यानिकी महाविद्यालय के छात्र उपस्थित थे।