महाकाल की नगरी को रील बनाकर बदनाम करने की साजिश

उज्जैन l बाबा महाकाल की नगरी उज्ज्वल को एक बार फिर सोशल मीडिया पर बदनाम करने की साजिश रची गई है l इस बार भी साजिश रील के माध्यम से रची गई है जो इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है l इस बार निशाना विक्रम यूनिवर्सिटी को बनाया गया है l विक्रम यूनिवर्सिटी के कुलसचिव अनिल कुमार शर्मा ने कहा है कि वह यूनिवर्सिटी को बदनाम करने वालों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएंगे l पूरा मामला यह है कि इंस्टाग्राम पर अवंतिका प्रेमी 17 के नाम से एक आईडी को चलाने वालो ने विक्रम यूनिवर्सिटी पर दो वीडियो बनाए हैं। इसमें एक वीडियो में विक्रम यूनिवर्सिटी के गेट पर दो लोग आपस में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। पहला व्यक्ति विक्रम यूनिवर्सिटी की खासियत पर सवाल करता है? दूसरा व्यक्ति इस सवाल का दूसरा व्यक्ति इस सवाल का जवाब देता है कि विक्रम यूनिवर्सिटी में जो टॉपर लोग अच्छे से पढ़ाई कर एग्जाम देने जाते हैं वे लोग तो यहां पर फेल हो जाते हैं, जबकि जो स्टूडेंट बिना पढ़ाई किए यहां परीक्षा देते हैं वह यहां अच्छे नंबरों से पास हो जाते हैं। इस वीडियो के साथ ही एक दूसरा वीडियो भी ऐसे ही सवाल जवाब का है, जिसमें यूनिवर्सिटी में प्लेसमेंट मिलने का सवाल पूछा जाता है? दूसरा व्यक्ति इसके जवाब में कहता है कि इस यूनिवर्सिटी के बाहर से जब ऑटो भी ढंग से नहीं मिल पाते हैं तो फिर यहां प्लेसमेंट क्या खाक मिल पाएगा।