मैच में निकोलस पूरन ने 53 गेंदों का सामना किया और 98 रनों की विस्फोटक पारी खेली। जिसमे उनके बल्ले से छह चौके और आठ छक्के निकले। वहीं, उनका स्ट्राइक रेट 184.90 का रहा। पूरन 20वें ओवर की चौथी गेंद पर रनआउट हो गए। उमरजई ने उन्हें डॉयरेक्ट हिट के जरिए रनआउट कर दिया।