भोपाल निवासी ज्योति वर्मा अपनी बेटी काजल और कोपल के साथ प्रयागराज महाकुंभ में पहुंची उन्होंने संगम पर पहुंचकर स्नान किया l वहां जबरदस्त व्यवस्थाएं हैं  प्रशासन द्वारा रेन बसेरा बनाए गए हैं l जहां पर लाइट ,पानी, चाय - नाश्ता दवाई आदि सब की उत्तम व्यवस्था है और तो और पुलिस अधिकारियों का व्यवहार भी बहुत हेल्पफुल है l वह हर आने जाने वाले व्यक्ति को मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहे हैं l हम वहां 10 नंबर सेक्टर में थे जहां पर हरिद्वार गायत्री पीठ का पंडाल भी था वहां होम्योपैथिक ,आयुर्वेदिक एलोपैथिक अस्पताल बनाए गए थे जिसमें बेड ऑक्सीजन समेत सभी दवाएं उपलब्ध थी और लोगों का इलाज दिया जा रहा था l रैन बसेरे के साथ ही लेट बाथ की भी उत्तम व्यवस्था है l  रास्ते में भी हर 2 किलोमीटर के दायरे में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं l सीनियर और दूर से आने वाले लोगों के लिए गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था है, गाड़ियां 500 मीटर की दूरी तक जाने की उचित व्यवस्था की गई है l रास्ते में कई साधु - संतों के दर्शन भी हुए व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने अपना सुखद अनुभव व्यक्त किया है  l बड़ी मात्रा में ट्रेन चलाई गई है किसी भी प्रकार की धक्का मुक्की, जनहानि होने की कोई संभावना दूर-दूर तक नजर नहीं आती l पुलिस - कर्मचारी सभी लोगों को ट्रेनों की पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं और उनका व्यवहार बहुत ही विनम्रता भरा है l उत्तर प्रदेश सरकार की व्यवस्थाएं देखकर मन प्रसन्न हो गया है और ज्योति वर्मा कहती है कि वह फरवरी माह में दोबारा महाकुंभ में स्नान करने जाना चाहेंगी l