महिलाओं ने रोका मंत्री जी का काफिला, मंत्री गाड़ी से नहीं उतरे

सीहोर l राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जल संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खेरी गांव जा रहे थे। जैसे ही यह बात ग्रामीणों को पता चली, आक्रोशित महिलाएं मौके पर पहुंच गईं और खेरी से जमली तक की सड़क नहीं बनने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने मंत्री की गाड़ी को घेर लिया और उसने सामने बैठकर सड़क बनवाने की मांग करने लगीं। महिलाओं का आरोप था कि विधानसभा चुनाव के समय करण सिंह वर्मा ने सड़क निर्माण का वादा किया था, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ। सड़क की हालत इतनी खराब है कि कीचड़ और गड्ढों के कारण आवाजाही मुश्किल हो गई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान महिलाएं सड़क बनवाने की मांग करती रहीं, लेकिन मंत्री गाड़ी से नहीं उतरे। एसडीएम की समझाइश के बाद महिलाएं मानी l