उपसंचालक कृषि ने मूंगफली की फसल का निरीक्षण किया

छिंदवाड़ा l आज उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह एवं सह संचालक आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र चंदनगाँव डॉ विजय पराड़कर टीम के साथ पांडुंरना ज़िले के सौसर ब्लॉक के पिपलानारायणवार ग्राम में कृषक श्रीसुशील माहेश्वरी के खेत में मूँगफ़ली की क़िस्म TG-24 के फील्ड का अवलोकन किया । विदित हो ज़िले में लगभग 1500 हेक्रटेयर में ग्रीष्मकालीन मूँगफ़ली की खेती की जाती है जिसकी कटाई का कार्य किसानों द्वारा किया जा रहा है । निरीक्षण के समय एसडीओ कृषि दीपक चौरसिया एवं फील्ड स्टाफ उपस्थित रहे ।