छिंदवाड़ा l आज वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विजय पराड़कर का उपसंचालक कृषि द्वारा विभाग की ओर से सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया जिसमें नये डीन एवं सह संचालक आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र डॉ आरसी शर्मा सहित कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । डॉ पराड़कर ने लगभग 42 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हों रहे हैं, डॉ पराड़कर छिंदवाड़ा ज़िले के ही रहने वाले हैं एवं लगभग 38 वर्ष छिंदवाड़ा ज़िले में ही सेवा दी । देश के जाने माने मक्का वैज्ञानिको में डॉ पराड़कर की गिनती होती है जिन्होंने मक्का की कई उन्नत किस्मे निकाली जिससे किसानों को बहुत फ़ायदा हुआ । इस अवसर पर उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा उनके योगदान को याद करते हुये एक बहुत ही शानदार कृषक हितेषी वैज्ञानिक बताया l