राजगढ़ जिले में ग्रीष्मकालीन मूंग का समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य सुव्यवस्थित रूप से संचालन हो इसके लिए कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा जिला स्तरीय समिति गठित करने के आदेश जारी कर दिए गए है।

                किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशो के अनुसार विपणन वर्ष 2024-25 समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए गठित जिला स्तरीय समिति के कलेक्टर स्वंय अध्यक्ष होंगे। जबकि किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक को समिति का सदस्यसचिव नियुक्त किया गया है इसके अलावा समिति में आठ अन्य सदस्य भी शामिल किए गए है। उनमें लीड बैंक आफीसरसहकारी संस्थाओं के उप पंजीयकएनआईसी के डीआईओकाॅ-आपरेटिव बैंक के सीईओजिला विपणन अधिकारीवेयर  हाउसिंग एण्ड लाॅजिस्टिक्स कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक अधीक्षक-भू अभिलेख एवं जिला मुख्यालय के कृषि उपज मंडी सचिव सदस्य नियुक्त किए गए हैं

खण्ड स्तरीय समिति

                कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन के लिए उपखण्ड स्तरीय समिति गठित की है समिति के अध्यक्ष संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी होंगे जबकि एसडीओ कृषि सहकारिता विस्तार अधिकारीकाॅ-आपरेटिव बैंक शाखा प्रबंधकएमपी मार्कफेड के गोदाम प्रभारी व कृषि उपज मंडी के सचिव को सदस्य नियुक्त किया गया है वहीं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को  समिति का सदस्य नियुक्त किया गया हैं।

रकवा सत्यापन के निर्देश

                कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने ग्रीष्मकालीन मंूंग फसल के उपार्जन हेतु ई उपार्जन पोर्टल पर रकवा सत्यापन के संबंध में पूर्व में जारी निर्देशो के अनुपालन अनुसार मूंग का पंजीयन जिन कृषकों के द्वारा कराया गया है का सत्यापन तीन दिवस के भीतर कराया जाना सुनिश्चित करें के निर्देश राजस्व अधिकारियों को प्रसारित किए है।

                कलेक्टर श्री वैद्य के द्वारा जारी आदेश अनुसार प्राईस सपोर्ट स्कीम योजना के अंतर्गत विपणन वर्ष 2024-25 के लिए ग्रीष्मकालीन फसल मूंग उपार्जन तहत 1667 कृषकों का रकवा 3560 हेक्टेयर सत्यापन होना शेष बचा है । उक्त कार्य को शीघ्रतिशीघ्र कराए जाने के निर्देश दिए गए है। गौरतलब हो कि समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग फसल का उपार्जन कार्य 31 जुलाई तक किया जाएगा।